Sad Poem in Hindi: Lost love
What do you feel when you find you had lost something? A relationship, which makes you complete. A love, which gives you confidence to tackle all the hurdles you face in your life. A trust, that builds your and her’s relationship stronger than ever.
Suddenly, you find that you dont have that love now. You have lost that most important and precious part of your life, your heart.
I tried to write down that feelings in my poetry. A sad poetry on your precious which is lost. A sad poem in hindi.
Can you imagine the feeling, Imagine the person you love the most. Now Imagine the time you had spent with her till now. Drown yourself in the world of love, where there is no one except you and your love. Now, just think what if you loose that person.
That’s what this Poetry is about. It is sad poem in hindi on lost love.
Sad Poem in hindi : खोया प्यार
खो सा गया हुं मैं जब से तुझको खोया है
अब भी याद तुझको कर ये मन कहां चैन से सोया है
बेचैन बैठा हुं मैं कि कहां हुई ग़लती जो मैंने तुझको खो दिया
याद है तो बस वो धुंधली सी परछाईं जिसे याद कर मन ये मेरा रो दिया
कहां ढूंढू मैं तुझे जो तु फ़िर से मुझसे मिल जाए
काश कुछ हो जाए ऐसा जिससे दिल ये मेरा फ़िर खिल जाए
मन उदास है और चैन भी शायद कहीं रूठ कर चला गया
क्या हुई थी खता मुझसे जो मुझे कुछ ऐसा सिला दिया
बहुत बड़ा नहीं एक मामूली सा ही तो लड़का हुं मैं
नहीं कमाता मैं बेशुमार दौलत बस बाज़ार में चलने वाला सबसे छोटा सिक्का हुं मैं
क्या करूं? क्या कहुं? इसका मेरे पास तो कोई जवाब नहीं
तु ना हो जिसमें ऐसा मेरे रातों का कोइ ख़्वाब नहीं
तकलीफ़ में हुं मैं जिसके दर्द का कोई अन्त नहीं है
हो जाऊं मैं पहले जैसे दोबारा ऐसा कोई मंत्र नहीं है
है एहमियत तेरी ऐसी जो में बयां करूं तो नए अल्फाजों की जरूरत पड़ जाए
क्यूं बना तु ऐसा की जिसकी कमी हो तो ये कुछ लम्हों की ज़िन्दगी सुनी पड़ जाए
To read complete poetry, please click here
For more amazing poetries please visit Jayesh Says